मेष राशि- क्रोध पर आज काबू पाने की कोशिश करें किसी बडे़ विवाद में फंस सकते हैं.
वृषभ राशि- ऑफिस में तनाव की स्थिति बन सकती है. बॉस की डांट पड़ सकती है. इस सुधार के तौर पर लें.
मिथुन राशि- आलस के कारण आज बड़ी डील हाथ से जाती दिख रही है. इससे बचने का प्रयास करें.
कर्क राशि- धन का आगमन होगा, अचानक से कोई रूका हुआ कार्य बन सकता है. मन प्रसन्न रहेगा.
सिंह राशि- अहंकार के कारण लोग आपसे दूरी बना सकते हैं. आज किसी से बुरा न कहें.
कन्या राशि- अनावश्यक तनाव की स्थिति बन सकती है. जिम्मेदारियां बढ़ सकती है. योजना बनाकर कार्य करें.
तुला राशि- जो लोग सदैव झूठ बोलते हैं. अपने स्वार्थी को पहले रखते हैं. ऐसे लोगों से आज बचकर रहें.
वृश्चिक राशि- धोखा मिल सकता है आज धन के मामले में सर्तक रहें. लव पार्टनर को नाराज न करें.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए विशेष है. धन के मामले में लाभ होगा. नए संबंध बनेगें.
मकर राशि- ऑफिस में आप छाए रहेगें. आपके आईडिया बॉस को पसंद आ सकते हैं. मन प्रसन्न रहेगा.
कुंभ राशि- मेहनत से किया गया कार्य सफलता दिला सकता है. आज बड़े पदों पर बैठे लोगों से मुलाकात हो सकती है.
मीन राशि- युवा अपनी मोबाइल स्क्रीन टाइमिंग को कम करने की कोशिश करें. कोर्स में पिछड़ सकते हैं.