फेवरेट ड्रेस से कैसे हटाएं हल्दी के दाग?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

कई बार खाना खाते समय आपकी फेवरेट ड्रेस पर हल्दी के दाग लग जाते हैं

Image Source: Pexels

ये दाग काफी गहरे होते है क्योंकी इनमे तेल और अन्य मसाले भी होते हैं

Image Source: Pexels

ये दाग आसानी से जाते नहीं है आइए इन्हे हटाने का तरीका जानते हैं

Image Source: Pexels

सबसे पहले दाग लगे कपड़े पर बिना पानी लगाएं ब्रश से साफ करें

Image Source: Pexels

यह ब्रश सीधा निशान पर लगाएं और हल्दी के फैले कण हटाएं

Image Source: Pexels

उसके बाद दाग पर डीटर्जेंट की 4-5 बूंदे डालकर अपनी उंगलीयों से रगड़े

Image Source: Pexels

आप हल्दी के दाग पर सीधे नींबू का रस भी डालकर 30 मिनट तक छोड़ें

Image Source: Pexels

आप बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर भी दाग पर लगा सकते हैं

Image Source: Pexels

ये सब करने बाद आप कपड़े को धो लें

Image Source: Pexels

कुछ मामलों में धूप भी हल्दी के दाग को हटा देती है इसलिए कपड़े को धूप में सुखा दें

Image Source: Pexels