बरसात में घर में दिखने लगे हैं कनखजूरे तो अपनाएं ये हैक्स

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

मानसून के टाइम अक्सर घर में कनखजूरे देखने को मिलते हैं

Image Source: pexels

ये गलती से भी अगर इंसान के कान में घुस जाएं तो बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं

Image Source: pexels

यें कनखजूरे ज्यादातर गीली जगहों पर जैसे बाथरूम में दिखाई देते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कुछ हैक्स जिन्हें अपनाने से घर में नहीं आएंगे कनखजूरे

Image Source: pexels

कनखजूरे अक्सर नमक से दूर भागते है. तो जहां भी कनखजूरे दिखाई देते हैं वहां नमक छिड़क दें

Image Source: pexels

नींबू या सिरके को पानी में मिलकर एक बोतल में भरकर छिड़कने से भी कनखजूरे भाग जाते हैं

Image Source: pexels

नीम के एंटी बैक्टिरियल गुण कनखजूरों को भागने में कारगर होते हैं

Image Source: pexels

प्याज और लहसुन को घर की गीली जगहों पर रख देते हैं तो कनखजूरे इनकी तेज गंध सूंघकर नहीं आएंगे

Image Source: pexels

घर को सूखा और साफ रखें, नालियों की रोजाना सफाई करें

Image Source: pexels