इन तरीकों से घर में नहीं आएगी सीलन

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Pexels

घर में बरसात के मौसम में अक्सर सीलन आती है

Image Source: Pexels

घर में सीलन आने से काफी नुकसान होता है

Image Source: Pexels

सीलन आने की वजह से पेंट और प्लास्टर उखड़ जाते हैं

Image Source: Pexels

इससे दीवारों की ईंट भी कमजोर होती है

Image Source: Pexels

इस वजह से घर में दुर्गंध, बैक्टीरिया और फंगस आते हैं

Image Source: Pexels

आइए जानते हैं कैसे सीलन को घर में आने से रोका जा सकता है

Image Source: Pexels

घर में हवा का संचार होना बहुत जरूरी है. खिड़कियां और दरवाजे खोलकर रखें, ताकि नमी कम हो और हवा का बहाव बना रहे

Image Source: Pexels

दीवारों और छत पर वॉटरप्रूफिंग करवाएं, ताकि पानी दीवारों में एंट्री न कर सके

Image Source: Pexels

एक कटोरी में सेंधा नमक भरकर उस जगह पर रखें, जहां सीलन ज्यादा है. नमक हवा से नमी को सोख लेगा

Image Source: Pexels

पानी के पाइप और ड्रेनेज लाइन में किसी भी रिसाव की जांच करें और उसे ठीक करें

Image Source: Pexels