इन हैक्स से लंबे समय तक ताजा रहेगा धनिया

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

क्या आप भी बाजार से सब्जी खरीदते समय सब्जीवाले से धनिया मुफ्त मांगते हैं

Image Source: pexels

किचन की शान धनिया रोज बनने वाली सब्जी का स्वाद और भी बढ़ा देता है

Image Source: pexels

अक्सर धनिया एक ही दिन में सूख जाता है जिससे बड़ी परेशानी होती है

Image Source: pexels

ऐसे में आपको भी ट्राई करने चाहिए यें हैक्स जिनसे लंबे समय तक ताजा रहेगा धनिया

Image Source: pexels

धुले हुए धनिए को सुखाएं और एक ज़िप-लॉक बैग में छोटे-छोटे छेद करके उसमें रख दें जिससे धनिया ताजा रहेगा

Image Source: pexels

इसके इलावा थोड़े से पानी में नींबू का रस मिलाकर धनिए पर हल्का सा स्प्रे करें जिससे पत्तियां फ्रेश रहेंगी

Image Source: pexels

धनिए को साफ करके उसे सुखाकर एक एयरटाइट डिब्बे में पेपर टॉवल के साथ रखें जिससे नमी कम होगी और धनिया लंबे समय तक ताजा रहेगा

Image Source: pexels

धनिए को जड़ों सहित पानी में रखकर ऊपर से पॉलिथीन बैग से ढकने से ये ताजा बना रहेगा. हर दो दिन में पानी बदलना न भूलें

Image Source: pexels

अगली बार धनिया लाएं तो ये हैक्स अपनाना न भूलें

Image Source: pexels