ज्योतिषशास्त्र के अनुसार होली पर वो काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए, जो आपको अशुभ फल दें

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार होली पर वो काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए, जो आपको अशुभ फल दें

लोग इन कामों के बारे में जानते नहीं है. बाद में गलत परिणाम मिलने पर पछतावा होता है

होली पर पैसों से जुड़ा उधार लेन-देन ना करें. ना तो किसी को उधार दें और ना ही किसी से उधार लें

ऐसी मान्यता है कि होली पर सफेद रंग के खाने में नेगेटिव एनर्जी आ जाती है. इसका सेवन करने से बचें

होली के खुशनुमा त्योहार पर लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें. इन गतिविधियों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं

होली पर मित्र और शत्रु सभी का सम्मान करें. किसी भी इंसान को घर से दुखी-नाराज लौटाना अच्छा संकेत नहीं होता

होली पर जल्दी उठकर स्नान करें और सूर्यदेव को जल अर्घ्य दें. ऐसा करने से सकारात्मकता और तेज बढ़ता है

होली खेलने से पहले देवी-देवाताओं के चरणों में रंग समर्पित करें. फिर इसे प्रसाद समझकर एक-दूसरे को लगाएं

होलिका दहन में आम, वट और पीपल की लकड़ियों को जलाना सही नहीं मानते

त्योहारों पर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको तरक्की दिला सकता है. उन्हें पैर छूकर प्रमाण करें और सम्मान दें

त्योहारों पर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको तरक्की दिला सकता है. उन्हें पैर छूकर प्रमाण करें और सम्मान दें