क्या आप जानते हैं दुनिया में हिंदुओं की आबादी कितनी है और सबसे ज्यादा हिंदू कहां पर रहते हैं? ऐसी कई बातों के जवाब आप इस वेब स्टोरी में जान सकेंगे...



हिंदु जनसंख्या के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर हैं. विजुअलकैपिटलिस्ट के आंकड़ों के मुताबिक, विश्व की 15% जनसंख्या हिंदू है.



दुनिया में कुल हिंदू अनुयायी 1.2 अरब हैं. जिनमें से 1.1 अरब हिंदू अकेले भारत में रहते हैं.



भारत की कुल जनसंख्या में हिंदु आबादी 79% है. भारत की कुल जनसंख्या अब 1.4 अरब हो चुकी है.



भारत के अलावा सबसे ज्यादा हिंदू नेपाल में रहते हैं, वहां 2 करोड़ से ज्यादा हिंदू हैं.



भारत और नेपाल के बाद हिंदू आबादी के मामले में बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है. वहां 1.3 करोड़ हिंदू रहते हैं.



हिंदू आबादी के मामले में इंडोनेशिया दुनिया में चौ​थे नंबर पर है, जहां 42 लाख हिंदू अनुयायी हैं.



आजादी से पहले तक भारत का ही हिस्सा रहे पाकिस्तान में हिंदू लगातार कम हो रहे हैं. वहां अब केवल 3 मिलियन हिंदू हैं.



अमेरिका-ब्रिटेन और फ्रांस जैसे पश्चिमी देशों में हिंदु धर्म के अनुयायी बढ़ रहे हैं. आगे जानिए अमेरिका में कितने हैं हिंदू..



अमेरिका में हिंदुओं की आबादी कम है, लेकिन वहां रहने वाले हिंदु सबसे ज्यादा शिक्षित माने जाते हैं. अमेरिका में 25 लाख हिंदु अनुयायी हैं.



अंग्रेजों के देश ब्रिटेन (United Kingdom) में 10 लाख हिंदू निवास करते हैं. वहां के लोग भारत आकर यहां की परंपरा में ढलना पसंद करते हैं.



भगवान श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन में रूस, यूक्रेन, अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के हजारों लोग रह रहे हैं, जो हिंदू धर्म की पूजा-पद्धति व कल्चर को फॉलो करते हैं.



बहुतायत हिंदू अनुयायी 'सनातन धर्म' का पालन करते हैं, जिसे संसार की सबसे प्राचीन संस्कृति माना गया है. सनातन धर्म में सत्य, अहिंसा, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा का महत्व है.



सनातन धर्म में जीव-हत्या करना बड़ा गुनाह है. इसलिए, इसमें शाकाहारी जीवन जीना जरूरी माना जाता है. और, ये लोग पशु-पक्षियों को भी पूजते हैं.