ये हैं भारतीय मूल की सिख महिला राजी बराड़ (Raji Kaur Brar). बरसों से अमेरिका में रहती हैं. वहां इन्हें अब एक बड़ी कामयाबी मिली है, जिसका लोग जश्न मना रहे हैं. आइए इनके बारे में बताते हैं आपको..



राजी कौर बराड़ अमेरिका में भारतीय मूल के सिख समुदाय की नेता और केर्न काउंटी की बिजनेसवुमन हैं. इन्हें अब वहां कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में नियुक्त किया गया है.



CSUB में राजी कौर बराड़ की नियुक्ति काफी अहम है क्योंकि, ये अमेरिका की सार्वजनिक उच्च शिक्षा की सबसे बड़ी प्रणाली में एक पावरफुल पोस्ट मानी जाती है.



खबर है कि कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी (CSU), बेकर्सफील्ड डबल एलुमना, बराड़ का मई में लॉन्ग बीच पर होने वाली मीटिंग में CSUB के लिए स्वागत किया जाएगा.



राजी बराड़ अमेरिकी में पली-बढ़ी पंजाब के सिख समुदाय की सबसे पुरानी पीढ़ी की बेटी हैं, जिनके पेरेंट्स 1970 के दशक के मध्य में देश से बिना कुछ लिए अमेरिका पहुंचे थे.



बताते हैं कि राजी बराड़ के माता-पिता ने अपने बच्चों को अमेरिकन सेंट्रल वैली स्थित वर्कस फार्म के कैंप में पाला-पोषा था.



राजी बराड़ का निवास-स्थल अमेरिका में कैलिफोर्निया के बैकर्सफील्ड (Bakersfield, CA) इलाके में है.



राजी बराड़ का ट्विटर प्रोफाइल @RajiRajiBrar है. जिस पर बताया गया है कि वह बेकर्सफील्ड सिख विमेंस एसोसिएशन की को-फाउंडर हैं.



CSUB में नियुक्ति मिलने पर बराड़ ने कहा कि कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी उनके लिए बहुत खास है. वहां के प्रोफेसर उन्हें अच्छे से जानते हैं. और, वहीं अब वे बतौर ट्रस्टीज रहेंगी.