अभिषेक कुमार को टीवी सीरियल उड़ारियां में अमरीक सिंह विर्क के रोल के लिए जाना जाता है

बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार की एंट्री हुई है

अभिषेक कुमार का रियल नाम अभिषेक पांडे है

अभिषेक का जन्म 26 अगस्त 1995 को पंजाब के मंडी में हुआ था

उन्होंने हाई स्कूल तक की पढ़ाई की है

एक्टर अभिषेक के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520डी एम स्पोर्ट है

इसके अलावा एक महिंद्रा थार भी है

उनके पास एक रॉयल एनफील्ड बाइक भी है

टेलीविजन पर उनका डेब्यू टीवी सीरियल उडारियां से हुआ था

अभिषेक के अपनी को स्टार ईशा मालवीय से भी रिलेशनशिप रुमर्स था

जिसे उन दोनों ने नकार दिया था लेकिन बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में इन्होंने खुद बताया कि वे रिश्ते में थे