दांतों पर चढ़ गया पीलापन तो फिटकरी से ऐसे करें साफ

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Freepik

साफ और चमकते हुए दांत पाना हर किसी की चाहत होती है

Image Source: Freepik

वैसे तो सफेद दांत खूबसूरती और अच्छी ओरल हाइजीन की निशानी होते हैं

Image Source: Pexels

लेकिन दांतो की साफ सफाई न करना और कुछ बुरी आदतों के चलते दांत पीले रह जाते हैं

Image Source: Freepik

इससे न केवल दांतो की चमक कम होती है बल्कि मूंह में बदबू की समस्या हो जाती है

Image Source: Freepik

दांतो को फिटकरी से साफ किया जा सकता है, आइए जानते ​हैं कैसे

Image Source: Freepik

इसके लिए एक चुटकी पिसी हुई फिटकरी को नमक के साथ लें

Image Source: Freepik

फिर उसे अपने दांतो पर धीरे- धीरे ब्रश करें , फिर थोड़ी देर बाद कुल्ला करें

Image Source: pexels

आप हफ्ते में इसे 1-2 बार कर सकते है

Image Source: freepik

फिटकरी में एंटीबैक्टीरीयल ,एंटीमाइक्रोबायल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं

Image Source: freepik

जो दांतो से गंदगी और पीलापन को साफ करती है और ओरल हाइजीन बेहतर ​होता है

Image Source: freepik