देश में तेज धूप और लू का प्रकोप चल रहा है

लोगों को इस धूप से बचने की सलाह दी गई है

हीट स्ट्रोक में बेहोशी के कई मामले सामने आते हैं

जानिए ऐसा अचानक क्यों होता है

लू से शरीर का तापमान अचानक बढ़ जाता है

ये उन लोगों के साथ ज्यादा होता है जो कम पानी पीते हैं

उनका शरीर डिहाइड्रेट रहता है और बाहर का ताप नहीं सह पाता

अगर अचानक किसी ठंडी जगह से तुरंत गर्म जगह पर निकलें

तब इंसान को अचानक चक्कर या बेहोशी आ जाती है

शरीर का तापमान तुरंत बदलने से बेहोशी होती है