अक्सर लोग फल और सब्जियों को फ्रिज में स्टोर करते हैं

लोग गर्मी से निपटने वाले तमाम फल लाकर फ्रिज में रख देते हैं

उन्‍हें लगता कि अगर बाहर रख दिया तो वे खराब हो जाएंगे

लेकिन आपको बता दें कि कुछ फल ऐसे हैं जिन्‍हें कभी भी फ्र‍ीज के अंदर नहीं रखना चाह‍िए

आप जानकर चौक जाएंगे कि फल फ्रीज में रखने से खराब हो जाते हैं

फलों को फ्रिज में रखने से उनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं

फ्रिज में फल रखने से न सिर्फ जल्दी खराब होते हैं बल्कि कई फल जहरीले भी हो सकते है

खासतौर से जूस और पल्प वाले फलों को फ्रिज में बिल्कुल भी स्टोर नहीं करना चाहिए

खट्टे फल जैसे-मौसमी,स्ट्रॉबेरी,नींबू इत्यादि को फ्रिज में रखना फायदेमंद नहीं माना जाता है

केले के डंठल में इथाईलीन गैस होती है जिसे फ्रिज में रखने पर काले और जल्दी पक जाते है

Thanks for Reading. UP NEXT

फेस पर नेचुरल ग्लो के लिए पिएं खीरे का जूस, ऐसे बनता है!

View next story