इन कारणों से ब्रश करने के बाद भी दांत हो जाते है पीले

ज्यादा सोडे का सेवन करने से दांतों में दाग पड़ जाते है

स्मोकिंग और तंबाकू सेहत के साथ दांतो को भी खराब करता है

शरीर में पोषक तत्वों की कमी से भी दांत पीले हो सकते है

बहुत ज्यादा टी या कॉफी पीने से दांतों पर पीली परत छा जाती है

कैल्शियम की कमी से भी दांतों पर पीलापन देखा जाता है

वहीं मसूढ़ो में इंफेक्शन भी बन सकता है पीलेपन का कारण

लीवर से जुड़ी बीमारियों के कारण भी दातों में पीलापन नजर आता है

एंटीबायोटिक्स दवा के सेवन से भी पड़ सकते है दांत पीले

फ्लोराइड का अधिक उपयोग भी बना सकता है दांतों को पीला