सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है बदन दर्द?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

अक्सर आपने सर्दियों के मौसम में आलस महसूस किया होगा, सुबह उठने पर शरीर में दर्द होने लगता है

Image Source: paxels

कभी न कभी आपने सोचा होगा कि आखिर सर्दियों में ही ऐसा दर्द क्यों होता है, तो आइए जानते हैं

Image Source: paxels

ठंड में शरीर की नसें सिकुड़ जाती हैं, साथ ही खून और आक्सीजन अच्छी तरह शरीर के अंगों तक नहीं पहुंच पाती

Image Source: paxels

इससे जोड़ों में लचीलापन कम हो जाता है और शरीर की मांसपेशियों में अकड़न और दर्द होने लगता है

Image Source: paxels

सर्दियों में जोड़ों में मौजूद तरल पदार्थ गाढ़ा हो जाता है, इससे जोड़ों में अकड़न पैदा होती है और दर्द बढ़ता है

Image Source: paxels

ठंड में हवा का दबाव कम हो जाता है, इससे जोड़ों के आसपास की मांसपेशियां फूलने लगती हैं, ये नसों पर दबाव डालता है और दर्द होता है

Image Source: paxels

ठंड में भागदौड़ कम होने व विटामिन डी की कमी से भी बदन दर्द बढ़ता है

Image Source: paxels

रोजमर्रा की भागदौड़ बढ़ाने साथ ही सुबह की हल्की धूप लेने व अंडे, मशरूम, पालक और सरसों के सेवन से इससे बच सकते हैं

सर्दी में ठंडे पानी से नहाने से बचें, वहीं ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी से नहाने की कोशिश करें

Image Source: paxels