बेहतर नींद के लिए सबसे अच्छी पोजीशन कौन सी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

दिन भर काम करने के बाद रात को सुकून की नींद हमारे लिए बेहद जरूरी होती है

Image Source: paxels

यदि हमें सुकून की नींद नहीं होगी तो हम हमेशा बीमार रहेंगे

Image Source: paxels

पर्याप्त नींद ना होने से हमारा मूड भी हमेशा चिड़चिड़ा रहेगा और कोई काम ढंग से नहीं हो पाएगा

Image Source: paxels

ऐसे सवाल यह है कि किस पोजीशन में सोना हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है

Image Source: paxels

एक्सपर्ट कहते हैं कि रात में बाई करवट लेकर सोने से कई फायदा होता है

Image Source: paxels

इससे पेट संबंधी कई समस्याओं का समाधान हो जाता है

Image Source: paxels

बाई करवट सोने से अगर गैस या ब्लोटिंग की समस्या होती है तो वह भी दूर हो जाती है

Image Source: paxels

अध्ययन में भी पाया गया है कि रात को बाई करवट सोने से पेट का एसिड कम बनता है

Image Source: paxels

जिसके कारण फूड नली का रास्ता साफ हो जाता है

Image Source: paxels