जिंदा आदमी भी इन अंगों को कर सकता है डोनेट

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

13 अगस्त को दुनिया भर में वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे मनाया जाता है

Image Source: X/Lovepreet Kaur

ऑर्गन डोनेशन या अंगदान मृत्यु के बाद या उससे पहले भी किया जा सकता है

Image Source: pexels

ऑर्गन डोनेट करने वाले व्यक्ति को डोनर कहते हैं

Image Source: pixabay

अक्सर सा देखा गया है कि मृत्यु के बाद उस इंसान के शरीर से हार्ट, लिवर, किडनी, लंग्स आदि दान किए जाते हैं

Image Source: pexels

क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी अंग हैं, जो व्यक्ति जिंदा रहते भी दान कर सकता है

जिंदा रहते हुए भी कोई व्यक्ति अपनी स्किन, लंग्स, किडनी, लिवर का कुछ हिस्सा डोनेट कर सकता है

Image Source: X/Tushar ॐ♫₹

स्किन और लिवर का कुछ हिस्सा डोनेट करने पर समय के साथ वो वापस आ जाते हैं

Image Source: AI Image

किडनी के मामले में व्यक्ति एक किडनी डोनेट करने के बाद बची दूसरी किडनी के सहारे जिंदा रह सकता है

Image Source: X/Gabe Pluguez | Default Kings

इसके साथ ही जिंदा व्यक्ति कॉर्निया का कुछ हिस्सा, बोन मैरो, ब्लड और प्लेटलेट्स दान करने के बाद भी स्वस्थ्य जीवन जी सकता है

Image Source: pexels