काली मिर्च ज्यादा फायदेमंद या सफेद मिर्च

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

मसालों की दुनिया में मिर्च का एक विशेष स्थान है

Image Source: pexels

मिर्चों में “काली मिर्च” और “सफेद मिर्च” एक ही लगती है, लेकिन उनके स्वाद में बड़ा अंतर होता है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए बताते हैं काली मिर्च ज्यादा फायदेमंद या सफेद मिर्च

Image Source: pexels

काली मिर्च अधपके हरे फलों को सुखाकर बनाई जाती है, जबकि सफेद मिर्च पके हुए फलों से तैयार की जाती है

Image Source: pexels

काली मिर्च में पाइपरीन की मात्रा ज्यादा होती है, जो एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है

Image Source: pexels

साथ ही सफेद मिर्च में यह मात्रा कम होती है, इसलिए उसका असर हल्का होता है

Image Source: pexels

काली मिर्च में मौजूद पाइपरीन शरीर से फ्री रेडिकल्स हटाकर सेल्स की सुरक्षा करता है

Image Source: pexels

वहीं सफेद मिर्च में भी एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, लेकिन कम प्रभावशाली

Image Source: pexels

काली मिर्च शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करती है, सफेद मिर्च में यह गुण हल्के रूप में पाया जाता है

Image Source: pexels