बड़े नाखून को लेकर बचपन में लगभग हर कोई डांट खाता है

स्कूल में नाखूनों का साइज देखकर पनिशमेंट मिलना आम बात थी

अब उम्र बढ़ने के बाद हर कोई अपने हिसाब से नाखून रखना पसंद करता है

क्या आपने कभी सोचा कि आखिर नाखून कितने दिन में काटने चाहिए

आइए आपको बताते हैं कि नाखूनों को कितने दिन में काट लेना चाहिए

बता दें कि हाथ की उंगलियों के नाखून एक महीने में 0.14 इंच बढ़ते हैं

हर व्यक्ति में यह ग्रोथ अलग-अलग हो सकती है

अगर आप नाखून नहीं रखना चाहते हैं तो इन्हें हर सात दिन में काटना चाहिए

नाखून काटते वक्त धार्मिक मान्यताओं का ध्यान रखा जा सकता है

अगर लंबे नाखून रखना चाहते हैं तो कम से कम एक महीने इंतजार करना जरूरी है