चोट लगने पर कौन सी सिकाई करनी चाहिए?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

चोट लगने पर सबसे पहले अंदरुनी चोट पर सिकाई करनी जरुरी है

Image Source: Pexels

इससे चोट में दर्द और सूजन को कम करने में राहत में मिलती है

Image Source: Pexels

सिकाई दो तरीकों से की जा सकती है आइए जानते हैं

Image Source: Pexels

ठंडी और गरम सिकाई जिससे चोट के दर्द में आराम मिलता है

Image Source: Pexels

ठंडी सिकाई चोट के लगभग 24 से 48 घंटो के अंदर करनी चाहिए

Image Source: Pexels

इस सिकाई के लिए बर्फ को तौलिए में बांधकर चोट पर लगाएं

Image Source: Pexels

इसे चोट पर लगभग 15-20 मिनट तक लगाएं जिससे आराम मिलेगा

Image Source: Pexels

तो वहीं गरम सिकाई करने से मांसपेशियों को आराम देती है

Image Source: Pexels

गरम सिकाई को चोट के 2 दिन बाद करना चाहिए जब सूजन कम हो जाए

Image Source: Pexels

इसके लिए हीटिंग पैड, गरम पानी की बोतल और गरम कपड़े तो लगाएं, इसे सीधे स्किन पर न लगाएं

Image Source: Pexels