आजकल कांगो फीवर का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कांगो फीवर क्या होता है

कांगो फीवर एक विषाणु जनित रोग है

यह वायरस पूर्वी एवं पश्चिमी अफ्रीका में काफी ज्यादा पाया जाता है

इस वायरस को सबसे पहले 1944 में क्रीमिया देश में पहचाना गया था

जिसके बाद साल 1969 में कांगो में रोग दिखा

जिसके बाद से इसका नाम सीसीएचएफ Crimean Congo hemorrhagic fever पड़ गया

ये फीवर पशुओं के साथ रहने वालों को आसानी से हो जाता है

जो लोग गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और कुत्ता आदि जानवरों को पालते हैं

उन लोगों को ये फीवर होने का खतरा ज्यादा रहता है.