किसी को भी छींक आना वैसे तो बहुत आम बात है

लेकिन कई लोग को लगता है कि छींक आने से दिल की धड़कन बंद हो जाती है

ये बात सच है या झूठ? जानते हैं इसका जवाब

छींकने से पहले जब आप सांस अपने अंदर लेते हैं

आपके सीने में दबाव बढ़ जाता है

आप जैसे ही छींक के दौरान जोर से सांस छोड़ते हैं

फिर सीने का दबाव कम हो जाता है

इन्हीं दबावों की वजह से ब्लड के फ्लो में बदलाव होता है

जो दिल की धड़कनों को प्रभावित कर सकता है

हमें ऐसा महसूस होता है कि सांस का प्लो कम हो गया है