किडनी हमारे शरीर का जरूरी हिस्सा है

अगर यह खराब हो जाए तो शरीर को कई समस्या से जूझना पड़ता है

जानते हैं किडनी में गड़बड़ी होने के क्या संकेत हैं

रात में बार-बार पेशाब आना

टखनों, पैरों, चेहरे और हाथों में सूजन

बिना किसी कारण के थकान महसूस करना

त्वचा का सूखापन, खुजली और रैशेज होना

भूख कम लगना और वजन कम होना

पैरों और हाथों की मांसपेशियों में ऐंठन

पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है