इलायची स्वाद और सुगंध के लिए जानी जाती है

इलायची फ्लेवर और खूशबु के स्वाद के लिए जानी जाती है

ऐसे में क्या आप जानते हो कि किन होगो को नहीं खानी चाहिए इलायची

गर्भवति महिलाओं इलायची का सेवन न करें

स्टोन की समस्या होने पर इलायची का सेवन न करें

स्किन के लिए इलायची को काफी लाभदायक माना जाता है

लेकिन इसका अधिक सेवन करने से

स्किन एलर्जी, दाग, धब्बे जैसी समस्या पैदा कर सकती है

अगर किसी से इलायची से एलर्जी हो तो इलायची का सेवन न करें

अधिक मात्रा में इलायची का सेवन करने से खांसी और मितली समस्या हो सकती हैं