आंख शरीर का बहुत ही नाजुक अंग होता है

आंखों से कम दिखने पर लोग आंखों का ऑपरेशन करवाते हैं

ज्यादातर लोग मोतियाबिंद के लिए ऑपरेशन करवाते हैं

ऐसे में हमें कुछ बातों पर सावधानी बरतनी चाहिए

आई ड्रॉप का इस्तेमाल करते रहें

नहाते समय आंखों पर पानी न जाने दें

खान-पान पर बेहद ध्यान दें

गर्म पानी से न नहाए और स्विमिंग से बचें

रात को भी काला चश्मा पहन कर रखें

आराम न होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें