सूरज की तेज धूप से स्किन पर टैनिंग हो जाती है

सनस्क्रीन लगाने से भी कोई फायदा नहीं हो रहा

खासकर हाथों पर चढ़ी टैनिंग को हटाना काफी मुश्किल होता है

यहां जानिए कैसे हाथों और शरीर के अन्य हिस्सों से टैनिंग हटाए

दही और बेसन का घोल बनाकर हाथों पर आधे घंटे के लिए लगाएं

रोजाना हाथों पर टमाटर को रगडें, इसे आधे घंटे तक लगे रहने दें

पके पपीते का पेस्ट बनाकर हाथों पर लगाए

हल्दी के साथ दही को हाथों पर आधे घंटे के लिए लगाएं

सूखने के बाद रगड़कर साफ करें, दो बार इस पेस्ट को लगाएं

टैनिंग हटाने के लिए रोज आलू को हाथों पर घिसे और कुछ देर रखें