दांत टूटने के बाद वापस क्यों नहीं आते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

बचपन में जब दांत टूटता है तो उसके बाद उस जगह पर नया दांत आ जाता है

Image Source: freepik

दरअसल 6 साल से 12 साल के बीच हमारे दांत टूटते रहते हैं और उनकी जगह नए दांत आते हैं

Image Source: freepik

तो वहीं यह दांत इसलिए टूटते हैं ताकि नए दांतों की जगह बन जाए

Image Source: freepik

बचपन में जो दांत गिरते हैं वो दूध के दांत होते हैं जिनके टूटने के बाद परमानेंट दांत आते हैं

Image Source: freepik

ऐसे में जब हमारे दूध के दांत गिरते हैं तो उनके नीचे पहले से ही परमानेंट दांत तैयार रहता है

Image Source: freepik

ऐसे में जब दूध का दांत टूटता है तो परमानेंट टूथ ऊपर आता है

Image Source: freepik

हालांकि जब हम बड़े हो जाते हैं तो दांत एक बार अगर टूट जाए तो वापस नहीं आता

Image Source: freepik

दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि परमानेंट टीथ के नीचे कोई दांत नहीं होता

Image Source: freepik

हमारे दांतों की जड़ें काफी कंप्लेक्स होती है जिसके कारण शरीर तीसरी बार दांतों के लिए सेल्स नहीं बना पाता

Image Source: freepik