आइब्रो के ऊपर होने वाले दर्द को हम नजरअंदाज कर देते हैं

इन्हे छोटा-मोटा दर्द समझने से बाद में ये बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है

आइब्रो के आस-पास होने वाले दर्द के कई अलग-अलग कारण होते हैं

जिनमें से एक कारण है नींद की कमी होना

तनाव से भी आइब्रो के ऊपर दर्द होने की संभावना रहती है

माइग्रेन से पीड़ित लोगों को आइब्रो में दर्द होता है

ऐसी सिचुएशन में आपको क्लस्टर सिरदर्द की भी समस्या हो सकती है

इसमें आंख के आसपास या आइब्रो के पास बहुत तेज दर्द होता है

आंखों में दबाव बढ़ने पर ग्लूकोमा हो सकता है जिससे भौहों के आसपास दर्द होता है

आई इंफेक्शन होने पर भी इस तरह का दर्द महसूस हो सकता है