पथरी आजकल एक आम समस्या हो गई है

पथरी की जांच के लिए इसकी समय पर पहचान जरूरी है

किडनी में पथरी होने पर अक्सर पेट में दर्द रहता है

पीठ, पेट और उसके आसपास के हिस्से में दर्द रहता है

पथरी में यूरिन पास होने में काफी दिक्कत होती है

इस स्थिति को डायसुरिया कहा जाता है

जिसमें पेशाब के दौरान दर्द या जलन होता है

गुर्दे में पथरी होने पर पेशाब में खून भी आ सकता है

यूरिन में बदबू आना भी पथरी होने का संकेत हो सकता है

बार-बार पेशाब करने जाने की इच्छा भी किडनी में पथरी होने का लक्षण हो सकता है