गर्मियों में तरबूज का सेवन लोग खूब करते हैं

ऐसे में अगर आप तरबूज खरीद रहे हैं

तो आपको पता होना चाहिए कि अच्छे या बुरे तरबूज के बीच में पहचान कैसे करते हैं

जिन तरबूजों पर पीले धब्बे होते हैं, उन्हीं तरबूज को खरीदें

अगर तरबूज के अंदर आपको क्रैक नज़र आता है

तो वह तरबूज खाने लायक नहीं है

तरबूज को खाने से पहले तरबूज का छोटा टुकड़ा पानी मे जरूर डालें

अगर पानी में तरबूज डालने पर पानी लाल हो जाता है

तो तरबूज को इंजेक्शन की मदद से लाल किया गया है

तरबूज के ऊपर रुई लगाकर भी आप तरबूज के आर्टिफिशियल कलर का पता लगा सकते हैं.