गर्मी के मौसम में पुदीना का काफी इस्तेमाल होता है

ठंडी तासीर वाला पुदीना औषधीय गुणों से भरपूर होता है

जानिए पुदीने को सुखाकर कितने दिन तक रखा जा सकता है?

पुदीना पत्तियों को सुखाने के लिए

पत्तियों को पानी से साफ कर लें

हमेशा छांव में पत्तियों को सुखाएं

आपकी सूखी पुदीने की पत्तियां तैयार हैं

इसे मिक्सी में पीसकर पाउडर बना सकते हैं

सूखी पुदीना की पत्तियां लगभग 1-2 साल तक चल सकती हैं

अगर उन्हें ठंडी जगह में एयरटाइट कंटेनर में रखा जाए