ज्यादातर लोग जब भी बाहर खाने जाते है

तो उनकी ऑर्डर लिस्ट में चाऊमीन जरूर होता है

लेकिन क्या आप जानते है, चाऊमीन किस चीज से बना होता है

चाऊमीन मैदे से बनी होती है

इसलिए इसे ज्यादा खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है

क्योंकि मैदा आंतों में चिपक सकता है

जिसके कारण पेट पूरी तरह साफ नहीं हो पाता

बाद में ये कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्या पैदा करता है

मैदे के टुकड़े शरीर के अपेंडिक्स पर असर डालते हैं

जो कि इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं