कैंसर के खतरे को कई गुना बढ़ा देगा इन बर्तनों में खाना

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन का इस्तेमाल हर किसी के घर में होता है

Image Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन बर्तनों में आप खाना खाते हैं, वही कैंसर जैसी बीमारी का कारण बन सकते हैं

Image Source: pexels

आइए जानते हैं कि कौन से बर्तन सबसे ज्यादा खतरनाक हैं और क्यों इनका इस्तेमाल तुरंत बंद करना चाहिए

Image Source: pexels

एल्यूमिनियम के बर्तन में खाना खाना खतरनाक है. इसके कण भोजन में घुलकर अल्जाइमर और कैंसर का कारण बन सकते हैं

Image Source: pexels

नॉन-स्टिक पैन पर मौजूद Teflon coating गर्म होने पर टॉक्सिक गैस छोड़ती है

Image Source: pexels

साथ ही मेलामाइन प्लेटें, गर्म भोजन डालने पर फॉर्मल्डिहाइड जैसे रसायन छोड़ती हैं

Image Source: pexels

इसके अवाला प्लास्टिक कंटेनर में माइक्रोवेव या गर्म खाना डालने पर BPA और Phthalates निकलते हैं जो कैंसरजनक हैं

Image Source: pexels

तांबे के बिना लाइन वाले बर्तन में अत्यधिक एसिडिक खाना डालने से कॉपर टॉक्सिसिटी हो सकती है

Image Source: pexels

साथ ही सस्ते स्टील बर्तन में निकेल और क्रोमियम की अधिकता कैंसर का खतरा बढ़ाती है

Image Source: pexels