दही का सेवन हर मौसम में किया जाता है

रोज दही खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है

अक्सर रात को दही खाने के लिए मना किया जाता है

कहते है रात में दही खाने से तबीयत खराब हो जाती है

पर क्या यह बात सच है या सिर्फ एक गलतफहमी?

यह बात पूरी तरह से गलत और एक मिथक है

रात को दही खाने से कोई नुकसान नहीं होता

दही एक डेयरी प्रोडक्ट है जिसमें प्रोटीन और फैट होता है

कुछ लोगों को रात में दही पचाने में मुश्किल हो सकती है

अगर आपका पाचन बिल्कुल ठीक रहता है तो रात में दही खा सकते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

क्यों पाइनेप्पल को लंबे टाइम तक मुंह में नहीं रखना चाहिए

View next story