दही और प्याज दोनों का ही सेवन हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है

कुछ लोग दही में प्याज डालकर खाते हैं

लेकिन क्या दही में प्याज डालकर खाना सही है

दही में प्याज डालकर खाने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है

ऐसे में दही के साथ प्याज खाना अवॉइड करें

दही के साथ आम का सेवन भी नहीं करना चाहिए

दही और आम दोनों की ही तासीर एकदम अलग होती है

दोनों को साथ में खाने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है

इसके अलावा दही के साथ तली-भुनी चीजें न खाएं

दूध के साथ भी न करें दही का सेवन.