क्या लिवर की तरह हार्ट भी होता है फैटी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आजकल लिवर में फैट जमा होना बहुत आम समस्या हो गई है

Image Source: pexels

इसी तरह हार्ट में भी फैट जमा हो सकता है और यह फैटी लिवर जितना ही गंभीर होता है

Image Source: pexels

जब दिल के आस-पास ज्यादा चर्बी जमा हो जाती है तो इसे फैटी हार्ट कहते हैं

Image Source: pexels

मेडिकल टर्म में इसे एपिकार्डियल फैट एक्युमुलेशन कहा जाता है

Image Source: pexels

फैटी हार्ट से हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की अन्य बीमारियों का खतरा रहता है

Image Source: pexels

मोटापा, जंक फूड, कम फिजिकल एक्टिविटी और शराब-सिगरेट के कारण हार्ट में फैट जमा हो जाता है

Image Source: pexels

सीने में भारीपन, जल्दी थक जाना, सांस फूलना या धड़कन का तेज होना फैटी हार्ट के लक्षण हैं

Image Source: pexels

इसे पहचानने के लिए ECG, Echo, MRI, CT Scan और लिपिड प्रोफाइल टेस्ट कराए जाते हैं

Image Source: pexels

अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो फैटी हार्ट जानलेवा भी साबित हो सकता है

Image Source: pexels