क्या हर कोई आंख में गुलाब जल डाल सकता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

गुलाब जल का इस्तेमाल भारत में सदियों से होता आ रहा है

Image Source: pexels

चाहे वह त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए हो, थकान दूर करने के लिए या आंखों की जलन शांत करने के लिए

Image Source: pexels

बहुत से लोग सुबह उठते ही या दिनभर स्क्रीन देखने के बाद आंखों में गुलाब जल डालना फायदेमंद मानते हैं

Image Source: pexels

लेकिन क्या वास्तव में हर कोई अपनी आंखों में गुलाब जल डाल सकता है आइए बताते है

Image Source: pexels

सभी ब्रांड का गुलाब जल आंखों में डालने योग्य नहीं होता, केवल ऑप्थलमिक ग्रेड गुलाब जल सुरक्षित है

Image Source: pexels

केवल “स्टेराइल” गुलाब जल ही सुरक्षित है, बोतल पर अगर Sterile for Eye Use लिखा है तभी आंखों में डालें

Image Source: pexels

साथ ही त्वचा या सौंदर्य उपयोग वाला गुलाब जल आंखों में डालने से संक्रमण या जलन हो सकती है

Image Source: pexels

जिन्हें एलर्जी, ड्राई आई या कंजक्टिवाइटिस जैसी समस्या है, उन्हें गुलाब जल नहीं डालना चाहिए

Image Source: pexels

इसके अलावा शुद्ध गुलाब जल आंखों की थकान या हल्की जलन कम करने में मदद कर सकता है