क्या एनेस्थीसिया से भी हो सकती है मौत एनेस्थीसिया के दौरान या उसके बाद साइड इफेक्ट होने से मौत हो सकती है एनेस्थीसिया के दौरान मृत्यु के कई कारण होते हैं जैसे सांस लेने में समस्या, ग़लत दवा या “सिरिंज अदला-बदली”और फेफड़ों की समस्या होना एनेस्थीसिया के दौरान दी जाने वाली दवाओं से एलर्जिक रिएक्शन होना एनेस्थीसिया की मात्रा अधिक होने से भी मौत हो सकती है ज्यादातर एनेस्थीसिया दवाएं ब्लड प्रेशर भी कम कर देती है ऐसे में हार्ट की बीमारी भी मौत का कारण बनती है इसको रोकने के लिए मरीज की स्वास्थ्य चांज जरूर होती है इसके साथ ही बडे़ डॉक्टर की देखरेख में डॉक्टर की देखरेख में एनेस्थीसिया किया जाता है