प्रयागराज महाकुंभ 2025 में कई साधु संत अपने स्टाइल और नाम के लिए वायरल हुए
इनमें से एक हैं हरियाणा के IIT-बाबा उर्फ अभय सिंह, जिन्होंने महाकुंभ में सबका ध्यान खींचा
महाकुंभ की शुरुआत में जब सोशल मीडिया के जरिए लोग वायरल होने लगे, उस समय अभय सिंह भी लोगों की नजरों में आए
'IIT-बाबा' नाम के पीछे की वजह पूछी गई तो लोग अभय सिंह का जवाब जान कर हैरान रह गए
पता चला कि अभय सिंह IIT-मुंबई से ग्रेजुएट हैं और सब कुछ छोड़ कर अब साधु का जीवन जीते हैं
इसकी वजह उन्होंने खुद बताई कि उन्हें भाग-दोड़ की जिंदगी में कभी संतोष नहीं मिला और इसलिए वह शांति से जीवन व्यतीत करने के लिए आ गए
इसके बाद IIT-बाबा के कई ऐसे बयान वायरल होने लगे, जिससे इंटरनेट दो भागों में बंट गया
कभी अभय सिंह ने कहा कि वह मां-बाप को भगवान नहीं मानते, कभी उन्होंने कहा कि वह खुद 'विष्णु' हैं और कभी कहने लगे कि सुदर्शन से सबको काट देंगे
इंटरव्यू देते हुए वह अचानक रो भी पड़ते थे, जिसके बाद से इंटरनेट पर चर्चाएं छिड़ गईं कि अभय सिंह डिप्रेशन में हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है
अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं. वह अब पॉडकास्ट में शामिल होते हैं, सोशल मीडिया वीडियो बनाते हैं और बड़े मुद्दों पर टिप्पणी भी करते हैं.