फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में अफ्रीकी भैंस की हड्डियों से बनी ज्वेलरी आकर्षण का केंद्र बन गई है



इस ज्वेलरी में अंगूठी, हार, ब्रेसलेट और झुमके शामिल हैं



इन उत्पादों की बिक्री मेले में जबरदस्त तरीके से हो रही है



इसके अलावा सींग से बने बीयर मग और शॉट्स भी उपलब्ध हैं



उत्तर प्रदेश के संभल से आए शिल्पकार इस ज्वेलरी को अफ्रीकी भैंस की हड्डियों और सींग से बनाते हैं



ये उत्पाद विदेशों, जैसे अमेरिका और यूरोपीय देशों में भी भेजे जाते हैं



शिल्पकार मोहम्मद शोएब बताते हैं कि यह उनका पारंपरिक काम है



उनके दादा ने हड्डियों से कंघी बनाकर उनका काम शुरू किया था



हड्डियों की प्रोसेसिंग में एक हफ्ता लगता है, जिससे उत्पाद तैयार होते हैं



सूरजकुंड मेले में बिकने वाले इन उत्पादों की सबसे ज्यादा डिमांड विदेशों में है.