रेखा गुप्ता अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं



रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली



हरियाणा के बौंद कलां कस्बे में उनका ससुराल है, वहां भी खुशी का माहौल है



रेखा गुप्ता के ससुराल वाले एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं



रेखा गुप्ता के परिवार ने 70 साल पहले कारोबार के चलते बौंद कलां छोड़कर दिल्ली शिफ्ट कर लिया था



हालांकि, उनका गांव में आना-जाना लगा रहता है



रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके रिश्तेदार उन्हें सम्मानित करेंगे



इसके लिए गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा



रेखा गुप्ता के देवर हंसराज सेठ ने परिवार की खुशी का इजहार किया



वह उम्मीद करते हैं कि रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली का विकास होगा.