प्रयागराज महाकुंभ से सुर्खियों में आए IIT बाबा उर्फ अभय सिंह अब एक मुश्किल में फंस गए हैं

Image Source: @kalkiworld777

वायरल IIT बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने गांजे के साथ पकड़ा है. इससे पहले उसने सुसाइड की धमकी दी थी

Image Source: @kalkiworld777

पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की है. इस दौरान अभय सिंह ने बताया था कि वह बहुत अकेले हैं और उनकी मदद करने के लिए कोई नहीं है

Image Source: @kalkiworld777

IIT बाबा उर्फ अभय सिंह महाकुंभ की शुरुआत में ही वायरल हो गए थे और फिर अजीबोगरीब बयान से सुर्खियों में आए

Image Source: @kalkiworld777

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर वह कभी खुद को भगवान बताते थे तो कभी सुदर्शन चक्र से लोगों को काट देने की बात करते थे

Image Source: @kalkiworld777

एक वीडियो में उन्होंने कहा था कि उन्हें महादेव ने खुद बताया है कि वह विष्णु हैं, लेकिन लोग यह बात मान नहीं रहे

Image Source: @kalkiworld777

इसके बाद उन्होंने माता-पिता पर भी टिप्पणी की थी, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई थी

Image Source: @kalkiworld777

चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया-पाक मैच के दौरान भारत की हार की गलत भविष्यवाणी करने पर भी IIT बाबा को ट्रोल किया गया था

Image Source: @kalkiworld777

कई मीडिया इंटरव्यू में अभय सिंह अचानक बात करते-करते रोने लगते थे, जिसे देख कर लोगों का मानना था कि वह डिप्रेशन में हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है

Image Source: @kalkiworld777

फिलहाल, IIT बाबा को उनके जन्मदिन पर गांजे के साथ पकड़ा गया है, जिसकी जानकारी अभय सिंह ने वीडियो बनाकर दी है

Image Source: @kalkiworld777