हरियाणा के सिरसा का दशहरा इस बार देखने लायक होने वाला है

Image Source: pti

सिरसा में पहली बार बना 70 फीट ऊंचा रावण जिसकी 40 फीट लंबी मूंचे हैं

Image Source: pti

दिल्ली के रहने वाले बाबा भगत रावण के पुतले लगभग 40 सालों से यहां बनाते आ रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ नया पेश किया है

Image Source: pti

सिरसा में बनने वाला यह अनोखा रावण इस बार अपनी ऊंचाई से ही नहीं बल्कि अपने बेहतर डिजाइन से भी लोगों को हैरान करने वाला है

Image Source: pti

बाबा भगत अपने काम को सिर्फ कला नहीं बल्कि अपनी संस्कृति भी मानते हैं

Published by: एबीपी स्टेट डेस्क
Image Source: pti

बता दें, बाबा भगत के साथ करीब 20 लोग मिलकर इस काम को आकार दे रहे हैं

Image Source: pti

इस काम में कोई कोई ढाँचा तैयार कर रहा है, कोई रंग भरता है तो कोई मूंछों के बाल जोड़ रहा है

Image Source: pti

सिरसा में इस रावण के साथ-साथ कुंभकर्ण और मेघनाथ के भी बड़े पुतले तैयार होंगे

Image Source: pti

सिरसा में इन बड़े पुतलों के साथ छोटे‑छोटे पुतले भी बन रहे हैं जो मोहल्लों में जलाए जाएंगे

Image Source: pti

इस बार का यह रावण सिरसा में रहने वाले और दूर‑दूर से आने वालों के लिए भी यादगार होगा.

Image Source: pti