हरियाणा के कैथल जिले में एक गांव है जिसे लोग मिनी इटली कहते हैं

Image Source: pti

इस गांव का नाम है धारेडू जो पिछले कुछ वर्षों से चर्चा में है

Image Source: pinterest

धारेडू गांव के कई लोग साल 2000 के बाद नौकरी के लिए इटली गए

Image Source: pinterest

धीरे-धीरे गांव से बड़ी संख्या में लोग इटली जाने लगे

Image Source: pinterest

अब इस गांव के लगभग हर घर का कोई सदस्य इटली में रहता है

Image Source: pinterest

गांव के युवाओं में इटली जाकर काम करने की चाह बढ़ी है

Image Source: pinterest

इटली से जुड़ाव के चलते गांव में विदेशी संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है

Image Source: pti

शादी-ब्याह और रहन-सहन में भी इटली जैसा प्रभाव दिखता है

Image Source: pti

गांव के लोग इटली से पैसा भेजते हैं जिससे यहां की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है

Image Source: pti

इसी गहरे रिश्ते के कारण धारेडू गांव को 'मिनी इटली' कहा जाने लगा है.

Image Source: pti