गुरुग्राम को भले ही मिलेनियम सिटी कहा जाता हो लेकिन हर बारिश में ये शहर तालाब बन जाता है

Image Source: pinterest

इसकी बड़ी वजह है साहिबी नदी जो कभी इसी ज़मीन के नीचे बहती थी

Image Source: pinterest

साहिबी एक बरसाती नदी है जिसका उद्गम राजस्थान के जयपुर जिले से होता है

Image Source: pinterest

यह नदी अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम होते हुए दिल्ली की ओर बढ़ती है

Image Source: pinterest

गुरुग्राम का इलाका कभी इस नदी के बहाव क्षेत्र में आता था

Image Source: pinterest

शहरीकरण के चलते नदी का प्राकृतिक रास्ता बाधित हो गया है

Image Source: pinterest

इसी वजह से बारिश का पानी ठहर जाता है और जलभराव की समस्या पैदा होती है

Image Source: pinterest

अगर साहिबी नदी का मार्ग खुला होता तो गुरुग्राम हर साल डूबने से बच सकता था

Image Source: pinterest

दिल्ली में यही नदी अब नजफगढ़ नाले के नाम से जानी जाती है

Image Source: pinterest

गुरुग्राम की बाढ़ की असली वजह ज़मीन के नीचे दबा उसका पानी का इतिहास है.

Image Source: pinterest