साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी

लेकिन ये शादी उन्होंने बिना किसी को खबर दिए काफी हड़बड़ी में की

इसलिए साल 2023 में 14 फरवरी को इस कपल ने रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोबारा शादी करने का फैसला किया था

शादी के लिए हार्दिक और नताशा ने राजस्थान के उदयपुर में रिसॉर्ट बुक किया था

अपने मम्मी-पापा की शादी में इस बार बेटा अगस्त्य भी मौजूद था

दोनों की शादी का वेडिंग प्लान कंपनी श्रीम इवेंट्स ने ऑर्गनाइज किया था

हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने से पहले दोनों ने क्रिश्र्चियन रीति से वेडिंग की

सात फेरों के लिए दुल्हन नताशा ने काफी खूबसूरत लहंगा पहना था

अपने पैरेंट्स की शादी में बेटा अगस्त्य भी काफी स्टाइलिश आउटफिट में दिखाई दिया

हार्दिक-नताशा की इस वेडिंग में भाई क्रुणाल पंड्या ने भी काफी मस्ती की