श्वेता शारदा ने मिस दिवा यूनिवर्स 2023 का खिताब जीत लिया है

मिस दिवा यूनिवर्स बनने से पहले श्वेता कई रिएलिटी शो में भी नजर आ चुकीं हैं

मुंबई में 27 अगस्त को मिस दिवा यूनिवर्स का फाइनल हुआ

रविवार को श्वेता शारदा को मिस दिवा यूनिवर्स का ताज पहनाया गया

श्वेता ने यह मुकाम महज 22 साल की उम्र में हासिल किया

यहां तक पहुंचने से पहले श्वेता ने कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया

इससे पहले श्वेता डांस इंडिया डांस का पार्ट भी रह चुकीं हैं

साथ ही डांस दीवाने और डांस प्लस जैसे रियलिटी शो में भी नजर आईं हैं

वहीं, बतौर कोरियोग्रफर श्वेता झलक दिखलाजा शो का हिस्सा बन चुकीं हैं

श्वेता शारदा ने मिस दिवा यूनिवर्स बनकर अब एक अलग पहचान बना ली है