बिग बॉस ओटीटी 2 से मनीषा रानी ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है

इस शो में मनीषा को एल्विश यादव संग खूब फ्लर्ट करते देखा गया था

अब जब शो खत्म हो चुका है तभी भी मनीषा चर्चा में बनी हुई है

दरअसल खबरें हैं कि मनीषा सिंगर टोनी कक्कड़ को डेट कर रही हैं

अब इस पूरे मुद्दे पर मनीषा ने खुलकर बात की है

टोनी कक्कड़ को मनीषा रानी ने अपना दोस्त कहा है

मनीषा ने कहा टोनी ने मुझे फूल और चॉकलेट दिया था

उन्होंने मुझे इसे एक दोस्त की तरह दिया था

तभी मीडिया आ गई और उन्होंने अलग एंगल दे दिया

मनीषा ने कहा कि हम जिस चीज से बच रहे थे वही हुआ