मध्यप्रदेश का चंदेरी सिल्क और यहां की साड़ियां भारत के साथ-साथ विदेश में भी फेमस हैं

चंदेरी फेब्रिक और डिजाइन अपने आप में अनूठे हैं

बॉलीवुड से लेकर आम महिलाएं चंदेरी की साड़ियां अपने कलेक्शन में जरूर रखना चाहती हैं

चंदेरी के सूट, चंदेरी के कपड़े और सबसे ज्यादा फेमस हैं

आज हम आपको चंदेरी साड़ियों की खासियत के बारे में बता रहे हैं

इनका रोचक इतिहास भगवान कृष्ण के वक्त का है

आइये जानते हैं क्यों इन साड़ियों का नाम चंदेरी साड़ी पड़ा

मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले में चंदेरी एक शहर है

यहां के काशीदार और साड़ियां इस शहर की पहचान हैं

इस शहर का जिक्र महाभारत में भी किया गया है

कहा जाता है कि वैदिक युग में भगवान श्रीकृष्ण की बुआ के बेटे शिशुपाल ने इसकी खोज की थी

11वीं शताब्दी में प्रमुख व्यापारिक मार्ग यहीं से होकर गुजरता था

यहां विख्यात संगीतकार बैजू बावरा की कब्र और कई एतिहासिक इमारतें हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

अयोध्या के लिए जबलपुर से पहली आस्था स्पेशल काे मिली मंजूरी

View next story