गुड़ी पड़वा चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी कि हिंदू नववर्ष के पहले दिन ये त्योहार मनाया जाता है.

गुड़ी पड़वा का त्योहार 22 मार्च 2023 को है. इस दिन घरों में शुभ मुहूर्त में गुड़ी बनाकर पूजा की जाती है.

गुड़ी पड़वा का शुभ मुहूर्त सुबह 06.29 से सुबह 07.39 तक है. इस दिन गुड़ी बनाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र का मुख्य त्योहार है. इस दिन लोग नई फसल की खुशी में उत्सव मनाते हैं.

गुड़ी पड़वा के दिन घर के बाहर रंगोली, मुख्य द्वार पर बंदनवार प्रसाद के लिए पूरन पोली बनती है.

मान्यता है कि इस दिन गुड़ी और केसरी झंडा लगाने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती है. सुख, धन, समृद्धि आती है.

इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए और न ही दाढ़ी-मूंछ और बाल कटवाने चाहिए.

इस दिन भूलकर भी शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए. दिन में शयन नहीं करें.