मेष राशि- बहुत से नए अवसर मिलेंगे, कामयाबी हासिल होगी.
अपनी सेहत पर ध्यान दें. किसी नए रिश्ते की शुरुआत होगी.


वृषभ राशि- आज काम से संबंधित यात्रा आपको अच्छे फल प्रदान करेगी और जल्द ही कोई
गुड न्यूज़ मिल सकती है. पर्सनल लाइफ में कुछ तनाव हो सकता है.


मिथुन राशि- जॉब वालों को प्रमोशन मिल सकता है. सूर्य
भगवान को जल अर्पित करें, लाभ मिलेगा. सेहत को लेकर सावधानी बरतें.


कर्क राशि- इस सप्ताह कर्क राशि वालों को सूझ बूझ का प्रयोग कर
आगे बढ़ना होगा. सेहत पहले से बेहतर होगी, एक्सरसाइज ज़रूर करें.


सिंह राशि- इस सप्ताह अपने आस पास के लोगों और परिस्थिति को सही तरह से
समझने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा.


कन्या राशि- स्थान परिवर्तन हो सकता है, सतर्क रहें, एनालिटिकल पावर को स्ट्रॉन्ग
रखें. अहंकार को भावना मन में ना आने दें.


तुला राशि- तुला राशि वालों को इस सप्ताह खुद को प्रोटेक्ट करके
रखना होगा. नमक वाले जल से स्नान करें, पॉजिटिविटी मिलेगी.


वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह पूरे कॉन्फिडेंस से आगे बढ़ने की आवश्यकता है.
शनि के दान करने से रुके हुए कार्य पूरे होंगे और विशेष लाभ मिलेगा.


धनु राशि- धनु राशि वालों को इस सप्ताह महिलाओं से बहुत ही
अच्छा व्यवहार रखना चाहिए, गिफ्ट देने से किस्मत चमकेगी.


मकर राशि- यह सप्ताह मकर राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. फ्यूचर प्लानिंग
करेंगे और ट्रैवेल प्लांस बनाएंगे.


कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह बहुत सावधानी से काम करना होगा. फल की इच्छा
ना करते हुए निरंतर मेहनत करते रहें, सफलता मिलेगी.


मीन राशि- वर्कप्लेस पर कोई भी काम हड़बड़ी में ना लें, मैच्योरिटी
से काम हैंडल करें, आने वाले समय में सफलता मिलेगी.